"तोशखाना (गिफ्ट) केस में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री इमरान खान को 5 साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। आयोग ने कहा कि इमरान की संसद सदस्यता भी रद्द हो गई है। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद इमरान अगले 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
इस फैसले के आने के बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर गोलियां चली हैं।
पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान रजा की अध्यक्षता वाली 4 सदस्यों की बेंच ने इमरान के खिलाफ यह फैसला सुनाया। प्रधानमंत्री रहने के दौरान इमरान खान पर विपक्ष के सांसदों ने चुनाव आयोग में मामले की शिकायत की थी। इमरान पर आरोप था कि उन्होंने तोशखाना में जमा गिफ्ट्स को सस्ते में खरीदा और ज्यादा दामों में बेच दिया।"
#Pakistan #ImranKhan #ElectionCommission #PakistanTehreekEInsaf #GiftCase #PakistanElectionCommission #PTI #HWNews